
अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम विभाग ने 3 किलो से ज्यादा सोना यात्री के पास से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक मस्कट से आए यात्री के पास से 3 किलो से ज्यादा सोना मिला है। पकड़े गए सोने की कीमत 1 करोड़ 68 लाख से ज्यादा है।
कस्टम की यूनिट ने मस्कट से आए हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है। कस्टम विभाग को यह शख्स संदिग्ध लगा। उसकी चाल-ढाल में बदलाव दिख रहा था, जिसके बाद कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस शख्स की एयरपोर्ट के किसी कर्मचारी के साथ मिली भगत थी। यह शख्स सोने को बेहद शातिराना अंदाज में छुपाकर और उसकी पैकिंग कराकर उसे विदेश से लखनऊ एयरपोर्ट तक लाया गया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat