Breaking News

यूपी में सरकारी कर्मचारी अब नहीं ले सकेंगे 30 मिनट से ज्यादा का ‘लंच ब्रेक’, CM योगी ने दिया आदेश

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में लगातार सीएम योगी फुल एक्शन में है। मुख्यमंत्री ने सरकारी ऑफिस में लंच टाइम से ज्यादा समय तक गायब रहने वाले कर्मचारियों की नकेल कसने को लेकर नया आदेश दिया है। सीएम के निर्देश के मुताबिक, सरकारी दफ्तरों में लंच करने का टाइम आधे घंटे से अधिक न हो।

सीएम योगी ने मंगलवार सुबह टीम-9 के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय में इसको लेकर हाल ही में शिकायत मिली थी। इसके बाद हुई बैठक में सरकारी ऑफिसों में लंच करने का समय आधे घंटे तय करने का आदेश दिया गया है।

मार्च महीने में बीजेपी ने एक बार फिर से यूपी में जीत दर्ज की, जिसके बाद योगी दूसरी बार राज्य के सीएम बने। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ...