
नई दिल्ली। ओप्पो ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन के-10 लांच किया है। यह फोन अपने कैमरे और आकर्षक डिजाइन से युवाओं को काफी लुभा रहा है। के-10 में 50+2+2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। 5000 एमएएच बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है।
विशेषज्ञ हरिओम कुमार ने बताया कि ओप्पो कंपनी अपने ग्राहकों को कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे रही है। ओप्पो के-10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर चलता है। यह 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
6+128 जीबी की कीमत 14999 और 8+128 जीबी की कीमत 16999 रखी गई है। स्मार्टफोन के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगी। उन्होंने बताया कि के-10 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और 4जी एलटीई दिया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat