
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को छुट्टा जानवरों को लेकर बिना किसी का नाम लिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए तंज कसा है।
ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश यादव ने क्लिपिंग शेयर की जिसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में खुला घूम रहे 11 लाख से ज्यादा जानवर, मार्च में सांड के हमले से हुई दो लोगों की मौत, इसमें सड़क के बीचों-बीच सांड़ों के आपस में लड़ते हुए एक तस्वीर भी वीडियो में दिख रही हैं।
अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जनसभाओं में छुट्टा जानवरों की समस्या को बहुत ही प्रमुखता से उठाते थे, और भाजपा पर यह तंज कसते थे, कि किसानों की आय दोगुनी हुए देर नहीं हुई कि महंगाई आसमान छू रही हैं, और किसानों की फसल छुट्टा जानवर खाये जा रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat