
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव में हार के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है। मुलायम सिंह यादव ने राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचकर बेटे को आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने आशीर्वाद देने के बाद अखिलेश से कहा कि अखिलेश तुम बहुत अच्छा लड़े। इसके लिए तुमको बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि तुम नई ऊर्जा के साथ फिर से लड़ो।
10 मार्च को आए यूपी चुनाव के नतीजे के बाद सपा संरक्षक पहली बार सपा दफ्तर पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ सहारनपुर देहात से नवनियुक्त विधायक आशु मलिक भी मौजूद थे। बता दें कि यूपी चुनाव में सपा गठबंधन को इस बार 403 में से 125 सीटें मिली हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat