ब्रेकिंग:

लखनऊ: आचार संहिता के उल्लंघन पर 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज

अशाेक यादव, लखनऊ। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। अब तक 1889 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक व निजी स्थानों से अब तक कुल 1,21,56,601 प्रचार सामग्री हटाई गई है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 91,29,134 व निजी स्थानों से 30,27,467 प्रचार सामग्री शामिल है।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से अब तक 8,94,318 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से गुरुवार को 615 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेंस जब्त किए गए व 2055 लाइसेंस निरस्त किये गये। 32,75,014 लोगों को पाबंद किया गया। पुलिस विभाग की ओर से अब तक 9726 शस्त्र, 10083 कारतूस, 229 विस्फोटक व 313 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग की ओर से छापे में अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया है।

अब तक 90.33 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। आबकारी व पुलिस विभाग की ओर से अब तक 53.37 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 19,60,278 लीटर मदिरा जब्त की गई है। अब तक 43.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 15,774 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस व आयकर विभाग की ओर से अब तक लगभग 38.31 करोड़ रुपये मूल्य की 344 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अलावा लगभग 67.80 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com