
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है जिसको देखते हुए अब शनिवार यानि आज से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने ये राहत दी है।
यूपी में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वहीं नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोग खुश हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
लखनऊ शहर संक्रमण कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की तादाद भी आधी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। वहां से मुहर लगते ही टीम घटा दी जाएगी।
अफसरों ने बताया कि लगातार मरीज मिलने से अलीगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग व चिनहट को रेड जोन में रखा गया है। यहां अब भी 17 टीमें काम कर रही हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat