
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि तुष्टिकरण की राजनीति के द्वारा एक वर्ग के वोट लेने के लिए अखिलेश यादव जिन्ना की तुलना पटेल से करते हैं। कांग्रेस अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करती है। देश को अपमानित करने का काम कांग्रेस कर रही है. ये वोट के लिए देश को बेच देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश का यूपी में सुफड़ा साफ हो जाएगा। उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है तो अपने पिता को खड़ा कर दिया है। लेकिन पिता ने भी सोचा की इनके पक्ष में क्या बोलूं, ऐसे में वे नाम ही भूल गए। मुलायम सिंह ने यूपी को बदनाम करने वाले का नाम नहीं लिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat