
अशाेक यादव, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया कि अगर हम सत्ता में आए तो समाजवादी पेंशन फिर से शुरू की जाएगी। हम गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये प्रति वर्ष यानी 1500 रुपये प्रति महीने की पेंशन देने का काम करेंगे।
इसके साथ ही आगे सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपेरा समुदाय के लोगों से सपा का खास लगाव रहा है। हम सत्ता में लौटे तो एक्सप्रेस-वे के किनारे एक स्नेक चार्मर्स विलेज बनाएंगे।
वहीं अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वाइन करने पर अखिलेश ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, उम्मीद है कि वह हमारी विचारधारा बीजेपी में ले जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेताजी ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की पर वो नहीं मानीं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat