
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘लूप लपेटा’ 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। तापसी की फिल्म ‘लूप लपेटा’ रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, तापसी ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म लूप लपेटा 4 फरवरी को रिलीज हो रही है।
उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कर लिखा, “आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलीप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, लूप लपेटा के लिए तैयार हो जाइए, जो 4 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
गौरतलब है कि ये फिल्म जर्मनी क्लासिक कल्ट फिल्म लोला रेन्नट का हिंदी रीमेक है। इसमें तापसी के साथ ताहिर राज भसीन भी दिखाई देंगे। फिल्म लूप लपेटा एक एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए बहुत ताना बाना बुनती है।
इसकी वजह से अलग-अलग परिस्थितियां बनती हैं और हालात के इस जाल से दोनों कैसे निकलते हैं। इसी को फिल्म में दिलचस्प तरीके से दिखा गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat