भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने से महज 37 रन दूर हैं. भारतीय टीम को गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ना है. कोहली अब तक 19963 रन बना चुके हैं. अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है. कोहली अगर 37 रन बनाने में सफल रहे तो वह 417 पारियों (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल होंगे. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन जाएंगे. कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं. तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.
कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. भारतीय टीम को गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ना है. कोहली अब तक 19963 रन बना चुके हैं. अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है. कोहली अगर 37 रन बनाने में सफल रहे तो वह 417 पारियों (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल होंगे.
37 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर-ब्रायन लारा का ‘विराट रिकॉर्ड’ ध्वस्त कर देंगे कोहली
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat