
राहुल यादव, लखनऊ । उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर . भूसरेड्डी ने बताया, अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान विगत चार दिनों में प्रदेश में 475 अभियोग पकड़े गये हैं। जिसमें 9837 ली . अवैध मदिरा बरामद की गयी है तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 24 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है । 04 मई को शराब की दुकानें खोले जाने के बाद से एम.आर.पी. से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री की जांच किये जाने के लिए आबकारी आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसमें अब तक कुल 35 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये हैं । अवैध मदिरा के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat