
नई दिल्ली। देश में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है ऐसे में सरकार प्रतिबंधों को भी कम करती जा रही है। अब केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 27 मार्च से यह सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी थी लेकिन कल से यह पाबंदी खत्म हो जाएगी।
सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। कोरोना के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है। वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गई है। साथ ही हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी। हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat