
लखनऊ।
प्रमोशन में आरक्षण पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर विरोधी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस रविवार को राजधानी लखनऊ में आरक्षण बचाओ मार्च निकालने जा रही है। आरक्षण को लेकर सियासत तेज होती जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में रविवार को परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक मार्च निकाला जाएगा। आरक्षण बचाओ मार्च हजरतगंज चैराहे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंच कर समाप्त होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि मार्च में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया सांसद, अनु. जाति विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, अनु. जाति विभाग के राष्टीय सचिव एवं उप्र प्रभारी प्रदीप नरवाल, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, अनु. जाति विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल, तरूण रावत प्रदेश महासचिव एवं अनु. जाति के प्रभारी आलोक प्रसाद, महासचिव मनोज यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपसिथत रहेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat