ब्रेकिंग:

10 सूत्रीय मांगो को लेकर गन्ना पर्यवेक्षकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बस्ती। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश गन्ना पर्यवेक्षक संघ प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर संघ जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राव के नेतृत्व में गन्ना पर्यवेक्षकों ने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन स्थित गन्ना कार्यालय के निकट काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आयुक्त गन्ना एवं चीनी को सम्बोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला को सौंपा गया। गन्ना पर्यवेक्षकों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राव ने कहा कि 10 सूत्रीय मांगो को लेकर आयुक्त गन्ना एवं चीनी से संघ स्तर पर अनेकों बार वार्ता हुई, लिखित आश्वासन मिले इसके बावजूद मांगों पर कोई पहल नहीं किया गया।

विवश होकर मांगो के समर्थन में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर तीन दिनों तक काला फीता बांधकर कार्य करते हुये समस्या के समाधान की मांग किया जायेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल ने ज्ञापन सौंपते समय आग्रह किया कि गन्ना पर्यवेक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के स्तर पर कराया जाय जिससे कर्मचारी और सरकार के बीच टकराव जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पायें। 10 सूत्रीय ज्ञापन में गन्ना पर्यवेक्षकों को गृह जनपद में पद स्थापित किये जाने, गन्ना विकास निरीक्षक के पदों की चल रही पुर्नगठन प्रक्रिया पूरी कराकर पदोन्नति के अवसर सृजित किये जाने, वाहन भत्ता लाभ दिलाये जाने, खतौनी सत्यापन एवं हिस्सा निर्धारण प्रक्रिया से गन्ना पर्यवेक्षक को मुक्त किये जाने, गन्ना पर्यवेक्षक पद को तकनीकी घोषित कर विकलांग, असहाय पति, पत्नी सरकारी सेवा में व स्वयं पारिवारिक समस्याओं से प्रभावित हैं उनके प्रत्यावेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनके विकलिप्त स्थान पर किये जाने, गन्ना पर्यवेक्षकों के स्थानान्तरण की स्थिति में तीन-तीन विकल्प देकर स्थानान्तरित किये जाने आदि की मांग शामिल हैं। जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में राम आशीष चौरसिया, राजेश मिश्रा, परदेशी प्रसाद, बादशाह सिंह, अभिषेक यादव, साकेत सिंह, सोम सुन्दरम, अशोक मिश्र, राजवीर सिंह यादव आदि शामिल रहे।

Loading...

Check Also

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दुल्लहपुर-मऊ रेल खण्ड के दोहरीकरण का संरक्षा निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com