
राहुल यादव, लखनऊ।
लॉक डॉउन के दौरान अपने अपने गृह राज्य जाने वाले प्रवासियों के लिए भारतीय रेल की श्रमिक ट्रेनों का परिचालन निरंतर जारी है। अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है।श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (आई एंड पी) राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया, राज्य सरकारों से कहा गया है कि जो श्रमिक रास्ते में हैं उन्हें राज्य सरकारें मैन लाइन रेलवे स्टेशन के नजदीक पंजीकृत करें एवं इसकी लिस्ट रेलवे को दें जिससे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके।इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।भारतीय रेल ने श्रमिक धैर्य रखें एवं अपने स्थान पर ही रहने की अपील की है। भारतीय रेल श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पूरी व्यवस्था की जा रही है ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat