ब्रेकिंग:

हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच चलेगी मेट्रो- बनेंगे रोपवे

अशाेेेक यादव, लखनऊ। हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। नेपाली फार्म से देहरादून में विधानसभा के पास तक मेट्रों का प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई।

गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट आथोरिटी की बैठक में यह निर्णय किया गया। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि दून शहर और हरिद्वार शहर के भीतर यातायात को सरल बनाने के लिए भी सरकार ने निर्णय किया है।

इसके तहत देहरादून शहर में रोपवे बनाएं जाएंगे। जबकि हरिद्वार शहर में पीआरटी का संचालन किया जाएगा। कौशिक के अनुसार सरकार की योजना हरिद्वार में हर की पैडी से चंडी देवी तक रोप वे बनाने की है। इसी प्रकार ऋषिकेश से नीलकंठ को रोपवे से जोड़ने पर सहमति बनी है।

Loading...

Check Also

केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता – आधारित बोनस को मंज़ूरी दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com