लखनऊ, राजेन्द्र नगर स्थित सोहन लाल इण्टर कालेज भवन के पश्चिमी गेट की तरफ की लगभग 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर भू-माफियाओं की नजर लग गयी है। वह विद्यालय के पीछे जुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को भगा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह जमीन उन्होने खरीद ली है और जमीन पर अवैध निर्माण कार्य,खुदाई कर रहे हैं। विद्यालय प्रबन्धक प्रेम प्रकाश मौर्य ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 96 हजार वर्ग फीट जमीन विद्यालय के लिये परपीचुवल लीज पर आवंटित हुई थी। अब इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर लग गयी है और अब इस पर जबरन कब्जा करने की कोशिशें हो रही है। जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। प्रबन्धक प्रेम प्रकाश मौर्य ने आज लखनऊ के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 बाजार खाला, प्रभारी थाना नाका, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, मंत्री, माध्यमिक शिक्षक संघ, मंत्री, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा को पत्र लिखकर विद्यालय को अराजक तत्वों से सुरक्षित करने तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय प्रबन्धक सभा उ0प्र0 के महासचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने माध्यमिक विद्यालयों में भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा करने की बढती प्रवृत्ति की निंदा की और जिला प्रशासन से मांग की है कि वह विद्यालयों की जमीनों को भू-माफियाओं के कब्जों से बचाने के लिये प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि ऐडेड़ स्कूलों की जमीनों पर से भू-माफियाओं के कब्जे रोकने के लिये सरकार टास्क फोर्स का गठन करे ताकि इन स्कूलों की जमीनों को अवैध कब्जेदारों से बचाया जा सके। जिला विद्यालय प्रबन्धक संघ,लखनऊ के महासचिव अरविन्द शुक्ला ने जिला प्र्रशासन से मांग की है कि वह प्रबन्धक की प्राथमिकी दर्ज कर भू-माफियाओं को सलाखों के पीछे कर विद्यालय की जमीन को सुरक्षित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
सोहन लाल इण्टर कालेज की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat