दुबई: ओमान एयरवेज के विमान में सऊदी अरब से धार्मिक यात्रा उमरा करके वापस आ रहे एक भारतीय परिवार के 4 साल के दिव्यांग बच्चे की मिर्गी का दौरा पड़ने से हवाई सफर दौरान ही मौत हो गई। घटना 10 दिन पहले की बताई जा रही है। स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान एयरवेज के विमान के उड़ान भरने के 45 मिनट बाद याह्या पुथीयापुरायिल नाम के बच्चे को मिर्गी का दौरा पड़ा। दुबई में रहने वाले बच्चे के एक परिजन ने बताया कि जब वे लोग जेद्दा से रवाना हुए थे तो बच्चे को हल्का बुखार था और हवाई यात्रा के दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा। उसकी (बच्चे की) मां की गोद में ही मौत हो गई। एयरलाइंस ने कहा कि विमान जेद्दा से केरल के कोझीकोड जा रहा था और इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर विमान को अबूधाबी में आपतकालीन परिस्थितयों में उतारा गया था। दिव्यांग बच्चा पुथीयापुरायिल चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ था। उसे व्हील चेयर के जरिए ही ले जाया जाता था और जन्म के बाद से ही उसका इलाज चल रहा था। वह माता-पिता समेत 13 परिजनों के साथ तीर्थयात्रा पर गया था। गौरतलब है कि उमरा मक्का (सऊदी अरब) की धार्मिक यात्रा होती है और मुस्लिमों द्वारा इसे साल में किसी भी समय किया जा सकता है। हज के दौरान उमरा नहीं होता। अबूधाबी में भारतीय दूतावास ने बताया कि बच्चे के शव को मंगलवार को एत्तिहाद एयरलाइंस से भारत भेजा गया। परिजनों के अनुसार कन्नूर पहुंचने के बाद शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
सऊदी अरब से धार्मिक यात्रा उमरा करके वापस आ रहे भारतीय परिवार के 4 साल के बच्चे की फ्लाइट में उड़ान के दौरान हुई मौत
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat