ब्रेकिंग:

शौच के लिए गयी युवती से मारपीट कर दुराचार का आरोप, दो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार

आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए गयी एक युवती को मारपीट कर उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाया गया है। वहीं एसओ ने दुराचार की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि छेड़खानी व मारपीट की घटना हुई है। उन्होंने पीड़ित युवती के चाची की तहरीर पर दो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। दीदारगंज क्षेत्र की निवासी एक युवती पास ही स्थित खेत में शौच के लिए गयी थी। युवती का आरोप है कि पड़ोस गांव के ही निवासी एक युवक खेत में आया और पीछे से उसका गला दबाने लगा। उसने प्रतिरोध करने का प्रयास किया तो शाल से उसका मुंह बंद कर दिया। तत्पश्चात उसे खेत में ही घसीटते हुए बियर की बोतल से मारपीटकर घायल कर दिया। इस हमले से वह बेहोश हो गयी। घायल युवती का आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ दुराचार भी किया। युवती को इलाज के लिए मार्टीनगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पूछे जाने पर दुराचार की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि पीड़ित युवती का मुख्य आरोपित युवक राजकुमार से प्रेम प्रपंच चल रहा था। उक्त युवक के बुलाने पर वह रात में उससे खेत में मिलने के लिए गयी थी। किसी बात को लेकर प्रेमी से उसकी तकरार हो गयी। तकरार के चलते प्रेमी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं पीड़ित युवती के परिजन भी दुराचार की बात से इंकार कर रहे हैं। पीड़ित युवती की चाची ने इस संबंध में पुरा किशुनी गांव निवासी पंकज निषाद पुत्र रामअचल निषाद व राजकुमार निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपित राजकुमार फरार बताया जा रहा है।

Loading...

Check Also

जलशक्ति मंत्री की अध्यक्षता में पारदर्शी प्रक्रिया से लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com