इटावा। बीमार वृद्ध महिला को टैंपो में सवार एक महिला ने झांसा देकर उसके गहने और 37 हजार रुपये लूट लिए। महिला ने विश्वास में लेकर कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। करीब 60 वर्शीय गायत्री देवी पत्नी इंद्रपाल सिंह चौहान निवासी कुंदौल चकरनगर कुछ दिनों से बीमार चल रही है। वह इलाज के लिए घर से कानपुर जाने को निकली थी। लखना से टैंपो में करीब 40 वर्षीय एक महिला सवार हुई और उसने बातों-बातों में उसका भरोसा जीत लिया। कानपुर इलाज के लिए जाने की बात पर उसने झांसा दिया कि कानपुर जाने से कोई फायदा नहीं, वह एक ऐसे बाबा को जानती है जो जिसके दर्शन मात्र से वह ठीक हो जाएगी।
उसको बीमारी थी तो वह भी बाबा के दर्शन से ठीक हो गयी थी। लखना और बकेवर के मध्य रास्ते में उतरकर वह गायत्री देवी को साथ अन्जानी जगह ले गयी और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके गले से चेन, कानों से बाला और पैरों से तोड़ियां उतारने के साथ ही उसके पास से 37 हजार रुपये लूटकर चंपत हो गयी। गायत्री देवी को बेहोश पड़े देखे जाने पर लोगों द्वारा सीएचसी महेवा में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। होश आने पर उसने जहरखुरानी की घटना के बारे में बताया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat