 
 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर मैच के साथ लगातार रिकॉर्ड तो बना ही रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी विराट लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। मामला है कमाई का। आलम ये है कि विराट कोहली आज की तारीख में देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे दिग्गज फिल्मी स्टारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
क्रिकेट में अपनी हर पारी के साथ नए रिकॉर्ड बनाने वाले अब विराट कोहली विज्ञापन जगत के भी बादशाह साबित हो रहे हैं। विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं और इस समय देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड भी
डफ एंड फेलप्स ब्रैंड वैल्यूएशन की स्टडी के मुताबिक विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू साल 2019 में 39 फीसद बढ़ी और ये अब 237.5 मिलियन डॉलर यानी 1691 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इसके चलते विराट देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं।
विराट कोहली को यहां से होती है कमाई
विराट कोहली की क्रिकेट से ज्यादा कमाई विज्ञापन जगत से होती है। विराट को अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 17 करोड़ रुपए मिलते हैं। इस वजह से वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं। बीसीसीआई से सालाना कॉन्ट्रैक्ट में वे 7 करोड़ रुपए वाली सबसे ऊपर के ग्रैड में है। इसके अलावा मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ द सीरीज की कमाई अलग है। विज्ञापनों के मामले में विराट के कई शीर्ष ब्रांड मौजूद हैं। इनमें उबर,एमआरएफ ,मित्रा, ऑडी, मान्यवर, प्यूमा जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। इनके अलावा कोहली के दो रेस्टॉरेंट भी हैंए जिनसे उनकी कमाई होती है।
बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ा
सेलिब्रिटी ब्रांड के मामले में विराट ने फिल्म अभिनेता , दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,अक्षय कुमार,शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कई सेलिब्रिटी को काफी पीछे छोड़ दिया है। दूसरे नंबर पर मौजूद अक्षय कुमार उनसे आधी से भी कम ब्रैंड वैल्यू रखते हैं।
क्रिकेटरों में सबसे आगे
वहीं क्रिकेट जगत की हस्तियों में विराट के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर है। दूसरे नंबर पर मौजूद धोनी हालांकि पिछले साल जुलाई के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं लेकिन इससे उनकी ब्रैंड वेल्यू में कमी नहीं आई है। वहीं सचिन तेंडुलकर 25.1 मिलियन यूएस डॉलर की वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा 23 मिलियन यूएस डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक विराट की कमाई रोहित शर्मा से 10 गुना ज्यादा हैं। रोहित ओवरऑल लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					