ब्रेकिंग:

विम्बलडन फाइनल्स में पूरी संख्या में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

लंदन। अगले महीने होने वाले विम्बलडन में महिला और पुरूष फाइनल्स में शत प्रतिशत यानी 15000 दर्शकों को सेंटर कोर्ट पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह ग्रैंडस्लैम रद्द हो गया था। ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम विम्बलडन 28 जून से शुरू होगा। जिसमें शुरू में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति रहेगी।

बाद में 10 और 11 जुलाई को महिला और पुरूष एकल फाइनल में शत प्रतिशत दर्शक आ सकेंगे। ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा की । इसके साथ ही यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप और अन्य खेल आयोजनों में भी दर्शकों की संख्या बढा दी गई है। संस्कृति मंत्री ओलिवर डोडेन ने एक बयान में कहा,‘‘ हम यह साबित करना चाहते हैं कि किस तरह बड़े आयोजन सुरक्षित तरीके से संपन्न करा सकते हैं। अब अधिक संख्या में दर्शक यूरो और विम्बलडन का मजा ले सकेंगे।’’

 

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com