नई दिल्ली: लोकेश राहुल और करुण नायर के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां आईपीएल 2018 के अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से पराजित कर दिया. पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेले गए इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. दिल्ली के लिए कप्तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए. जवाब में राहुल के शुरुआती ओवरों में ही किए गए धमाके की बदौलत पंजाब ने लक्ष्य 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राहुल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (14 गेंद) बनाया. उन्होंने 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. उनके आउट होने के बाद करुण नायर ने 33 गेंदों पर 50 रन (पांच चौके, दो छक्के) बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की अहम पारियों की बदौलत पंजाब ने जीत हासिल करते हुए आईपीएल में शानदार अंदाज में अपने अभियान का आगाज किया. डेविड मिलर 24 और मार्कस स्टोइनिस 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
दिल्ली के 166 के स्कोर के जवाब में पंजाब की पारी लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरू की. ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में राहुल ने एक छक्के, दो चौके सहित 16 रन बना डाले. शमी की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में भी राहुल ने छक्का और फिर चौका जमा दिया. इस ओवर में 10 रन बने.तीसरे ओवर में राहुल ने अमित मिश्रा के भी बुरे हाल करते हुए दो छक्के और तीन चौके जमा दिए. राहुल का शतक महज 14 गेंदों पर पूरा हुआ. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है. इस ओवर में 24 रन बने. पारी के चौथे ओवर में मयंक अग्रवाल ने क्रिस मॉरिस को छक्का जमाया. हालांकि अगली ही गेंद पर मयंक (7 रन, पांच गेंद, एक छक्का) शमी को कैच थमा बैठे. मयंक की जगह युवराज बैटिंग के लिए आए. राहुल (51 रन, 16 गेंद, छह चौके, चार छक्के )पारी के पांचवें ओवर में आउट हुए. उन्होंने बोल्ट ने शमी से कैच कराया. पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर फर्राटा मारते हुए 64 रन पर पहुंच गया था. राहुल के स्थान पर करुण नायर बैटिंग के लिए आए. राहुल के आउट होने के बाद रनगति कुछ धीमी पड़ गई थी. स्वभाव के विपरीत युवराज धीमी पारी खेल रहे थे. लेकिन पारी के 9वें ओवर में करुण नायर ने शमी को तीन चौके जड़ते हुए इसे फिर गति दी.इस ओवर में 14 रन बने.10वें ओवर में लेग ब्रेक बॉलर राहुल तेवतिया बॉलिंग के लिए आए. उन्होंने युवराज (12रन, 22 गेंद, दो चौके) को विजय शंकर के हाथों कैच करा दिया. युवी के स्थान पर डेविड मिलर बैटिंग के लिए उतरे.10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 99 रन था.
11वें ओवर की पहली ही गेंद पर नायर ने अमित मिश्रा को चौका लगाते हुए स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. पंजाब मजबूती के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था और राहुल के आउट होने के बाद करुण नायर की शानदार बैटिंग जारी थी.15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट खोकर 132 रन था.16वें ओवर में करुण नायर (50 रन, 33 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) ने क्रिस्चियन को छक्का लगाते हुए आईपीएल में अपना 9वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में वे आउट हो गए. उनका कैच ट्रेंट बोल्ट ने लपका. इसके बाद डेविड मिलर और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद रहते हुए किंग्स इलेवन टीम को 18.5 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया.
विकेट पतन: 58-1 (मयंक, 3.2), 64-2 (राहुल, 4.5), 97-3 (युवराज, 9.2),138-4 (नायर, 15.4)
Suryoday Bharat Suryoday Bharat