
अशाेक यादव, लखनऊ। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली ब्रजभूमि मथुरा के प्राचीन खेल लेगबॉल को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ओरिन्टेशन कार्यक्रम में शामिल किया गया है । जो की 28 जनवरी को होगा।
लेगबॉल खेल के जनक ब्रजरत्न अरविंद चित्तोडिया ने बताया लेगबॉल एक ऐसा खेल है जिसे कोई भी किसी भी उम्र में आसानी से कही भी खेल सकता है इस खेल में दो नम्बर की फुटबॉल से पैर द्वारा क्रिकेट पिच पर हिट कर के खेलते है।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया जो की नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन करती है और लेगबॉल खेल को एसजीएफआई द्वारा अपने ओरिन्टेशन कार्यक्रम में शामिल करने से लेगबॉल खेल की लोकप्रियता में भी उछाल आएगा। और साथ ही भारत के कई स्कूलों में अब ये खेल खेला जाएगा ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat