
अशाेक यादव, लखनऊ। होली और शब-ए-बारात के त्यौहार में माहौल खराब करने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लखनऊ कमिनश्नरेट की पुलिस ने होली में शराब आदि का सेवन करने व शराब पिलाकर हुड़दंग करने वालों की सूचना देने की अपील की है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि दोनों पर्व एक ही दिन हैं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य न करे, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती हो। उन्होने कहा सभी धर्म प्रेम व भाईचारे की बात करते हैं इसलिए हमें होली व शब-ए- बारात के त्यौहार को आपसी प्रेम व भाईचारे से मनाते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम रखनी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat