
अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना का कहर जारी है। सूबे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादात भी लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों में दहशत बरकरार है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक लखनऊ में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
पिछले कुछ दिनों में कई भाजपा नेताओं की कोरोना से मौत हो चुकी है। लखनऊ में इंदिरा नगर वार्ड नंबर 86 भाजपा के पार्षद वीरेंद्र सिंह वीरू का सोमवार देर रात निधन हो गया।
पार्षद वीरेंद्र सिंह वीरू कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे। पार्षद वीरेंद्र सिंह वीरू का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था।
सोमवार देर शाम वीरेंद्र सिंह वीरू की इलाज के दौरान मौत हो गई। कल शाम उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वहीं पार्षद की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat