
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह इसका उद्घाटन करेंगे।
योगी ने सोमवार को अपनी सरकार केे दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन के कामकाज का रिपोर्टकार्ड पेश करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुप्रतीक्षित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जनता के उपयोग के लिये अगले सप्ताह शुरु करेंगे। बताते चलें कि ये एक्सप्रेस-वे सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके निर्माण का कार्य योगी सरकार कि प्राथमिकता रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat