
जयपुर। रविवार को जयपुर में कांग्रेस की मंहगाई हटाओ रैली का आयोजन हुआ। जिसमें राहुल गांधी ने हिंदु और हिंदुत्व को लेकर एक बयान भी दिया। जिसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भारत केवल हिंदुओं का नहीं बल्कि हर भारतीय का है। जिसको लेकर अब बयानवाजी शुरू हो गई है।
दरअसल, रैली के दौरान राहुल गांधी ने हिंदु और हिंदुत्व के बीच फर्क बताते हुए राहुल ने कहा कि हिंदुत्ववादियों को सत्ता से हटाकर हिंदुओं को वापस लाइए। उनके इस बयान के बाद ओवैसी ने कहा, ”राहुल और कांग्रेस ने हिंदुत्व की जमीन को उपजाऊ बनाया। अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदुओं को सत्ता में लाना 2021 का सेक्युलर अजेंडा है।
राहुल गांधी ने हिंदु और हिंदुत्ववादियों में अंतर समझाते हुए कहा, ”हिंदू वह है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है, सभी को गले लगाता है और किसी से नहीं डरता। गीता, उपनिषद, रामायण, महाभारत को पढ़िए, कहां लिखा है कि गरीब और कमजोर को दबाया जाए? इतना ही नहीं, राहुल ने महंगाई के लिए हिंदुत्ववादियों को जिम्मेदार ठहराया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat