
अशाेक यादव, लखनऊ। धूप और हवा ने बुधवार को राजधानी में प्रदूषण से राहत दिलायी। जिससे धुंध छट गयी और लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 262 के स्तर पर पहुंच गया। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ फिर स्मॉग बढ़ सकता है।
मंगलवार को 363 वायु गुणवत्ता के साथ तालकटोरा राजधानी का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा। 309 एक्यूआई के साथ लालबाग दूसरे नम्बर पर रहा। लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. रामकरन ने बताया कि बोर्ड की छापामार टीमें लगातार उद्योगों का निरीक्षण कर रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण स्थलों पर वायु प्रदूषण की जांच की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat