
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में पहुंच कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। सीएम योगी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी। सीएम योगी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है
सीएम योगी ने ट्विटर पर दूसरी डोज लेने की जानकारी देते हुए लिखा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर मन प्रफुल्लित है। उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए लिखा कि ‘टीका जीत का’ जरूर लगवाएं। क्योंकि तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’। तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा
Suryoday Bharat Suryoday Bharat