
लखनऊ। कानपुरआईआईटी के निकट प्रयॉरिटी कॉरिडोर का पहला पियर कैप रखते हुए यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा है कि लखनऊ मेट्रो परियोजना की अपेक्षा कानपुर में यह उपलब्धि करीब 3 माह पहले हासिल कर ली है।
उन्होंने सोमवार की सुबह गूबा गार्डन क्रॉसिंग के पास स्थित पिलर नंबर 19 पर सेक्शन का पहला पियर कैप रखते हुए मंत्र उच्चारण के बीच नारियल फोड़कर पूजन भी किया।
कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रयॉरिटी कॉरिडोर के सिविल निर्माण कार्य की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर 2019 को की थी। आईआईटी, कानपुर से मोतीझील के बीच तैयार हो रहे कानपुर मेट्रो के लगभग 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन (प्रयॉरिटी कॉरिडोर) का सिविल निर्माण कार्य लखनऊ मेट्रो परियोजना से भी तीव्र गति से किया जा रहा है।
एमडी कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी की टीम कानपुर मेट्रो परियोजना को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है व पूरा प्रयास है कि शहर को जल्द से जल्द विश्वस्तरीय मेट्रो सिस्टम का तोहफा मिल जाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat