ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: आप ने जारी की 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, पूर्व आईएएस को दिया टिकट

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीसरी लिस्ट में एक पूर्व आईएएस, दो डॉक्टर, नौ पोस्ट ग्रेज्युएट और 13 स्नातक उम्मीदवार शामिल किये गये हैं।

प्रत्याशियों में आठ सामान्य वर्ग, चार मुस्लिम समुदाय, 11 ओबीसी, 10 एससी वर्ग के उम्मीदवारों को स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अभी तक 203 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। उनका दावा है कि सबसे योग्य प्रत्याशी अब तक आम आदमी पार्टी ने दिये हैं। बचे हुये 200 उम्मीदवारों की सूची आने वाले दिनों में जारी की जायेगी।

संजय सिंह ने कहा कि राजनीति में जो यह धारणा बना ली गई है कि अच्छे लोग उसमें नहीं आते हैं, राजनीति तो केवल बुरे लोगों का काम रह गई है। राजनीति में तो केवल धनबल और बाहुबल के लोग ही आएंगे। यह जो धारणा लोकतंत्र के इस पावन पर्व में चुनाव में हिस्सेदारी के लिए बनाई जाती है। इस धारणा को तोड़ने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है।

इस बीच आप ने यूपी चुनाव के लिये 15 स्टार प्रचारक की लिस्ट भी जारी की जिनमें पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सासंद संजय सिंह, पंजाब आम आदमी पार्टी में पंजाब का चेहरा भगवत मान, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह शामिल हैं।

 

Loading...

Check Also

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com