
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मैनपुरी में थे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि सपा ने हमेशा से ही गुंडो और माफियाओं को ही बढ़ावा दिया है।
उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में सपा के सारे गुंडे इस समय जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि अगर सपा को आपको हराना है तो पहले इसकी शुरुआत करहल से करो। करहल सीट पर इस बार कमल खिला दो।
गृहमंत्री ने कहा कि अगर करहल से बीजेपी का कमल खिल गया तो समझो यूपी से सपा का सफाया हो जाएगा। बता दें कि करहल से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को टक्कर दे रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat