ब्रेकिंग:

मृतक पत्रकार के आश्रितों को पन्द्रह लाख व गंभीर बीमारी पर पाँच लाख देे सरकार: अनुपम मिश्रा

राहुल यादव, लखनऊ।      राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने मीडिया जगत से जुड़े पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार की कल्याण योजना का उत्तर प्रदेश में लागू किए जाने का स्वागत करते हुए इसे देर आए दुरुस्त आए वाला कदम बताते हुए कहा कि मीडिया जगत से जुड़े सभी पत्रकारों व छाया कारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा मिलना चाहिए तथा उनका भी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की तरह इस महामारी के दौर में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराना चाहिए। अनुपम मिश्रा ने गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के 5 वर्ष के पत्रकारिता से जुड़े होने को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें कोई समय अवधि जैसी बाध्यता नहीं होनी चाहिए क्योंकि कोई भी पत्रकार जब कोई कार्यक्षेत्र चुनता है तो वह उस कार्य को उतनी ही मेहनत व सत्य निष्ठा के साथ करता है जितना की अन्य कोई मान्यता प्राप्त पत्रकार । अतः सरकार को इस बाध्यता को हटाने पर विचार करना चाहिए। अनुपम मिश्रा ने महामारी के इस दौर में पत्रकारों व छायाकारों द्वारा की जा रही रिपोर्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि आज उन्हीं के कारण महामारी की उस भयानक सच्चाई को देख और सुन पा रहे हैं जिसे सरकारों ने दबाने का भरपूर प्रयास किया। मीडिया लोकतंत्र का चौथा सशक्त स्तंभ है। यह स्तंभ जितना मजबूत होगा, बाकी के स्तंभ सवत: मजबूत रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कार्य हेतु बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मृतक आश्रितों को न्यूनतम राशि पन्द्रह लाख व गंभीर बीमारी पर पाँच लाख होती तो बेहतर होता ।

Check Also

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com