ब्रेकिंग:

मुंबई की बारिश में योगा क्लास के बाहर दिखीं रकुल प्रीत, स्पोर्ट्स ब्रा में दिखा बोल्ड लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट किया जाता है। इन हसीनाओं को अक्सर जिम के बाहर स्पाॅट किया जाता है। बॉलीवुड हसीनाएं अपने काम को लेकर चाहे जितने मर्जी बिजी रहें, लेकिन जिम उनकी लाइफ का अहम हिस्सा है। मुंबई की बारिश में योगा क्लास के बाहर दिखीं रकुल प्रीत, स्पोर्ट्स ब्रा में दिखा बोल्ड लुक फिट हैं तो हिट हैं, स्टार्स के लिए ये मूलमंत्र बन गया है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह को योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान रकुल रेड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और स्किनफिट जैगिंग में बोल्ड अंदाज में दिखीं। तस्वीरों में रकुल बिना मेकअप के नजर आईं। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने पोनी बनाई थी।

रकुल ने मीडिया कैमरे में मुस्कुराते हुए पोज दिए। रकुल की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देख आपकी सांसे थम जाएंगी। इन तस्वीरों में रकुल बारिश से बचती नजर आईं। हम तो उनकी इन तस्वीरों को देख यही कहेंगी कि मैडम थोड़ा-सा भीगना बनता है। रकुल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो रकुल की फिल्म श्दे दे प्यार देश् हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। रकुल जल्द ही फिल्म मरजावां में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हैं।

Loading...

Check Also

“आज़ाद भारत” एक खूबसूरत फिल्म है, जो भारत की अनसुनी महिला योद्धाओं की कहानी कहती है”: अमृता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : रूपा अय्यर की फिल्म ‘आज़ाद भारत’ नेताजी सुभाष चंद्र …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com