ब्रेकिंग:

मंडल रेल प्रबंधक ने किया ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ कार्यशाला का शुभारंभ

राहुल यादव, लखनऊ। जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ० मोनिका अग्निहोत्री द्वारा आज अपर मंडल रेल प्रबंधक शिशिर सोमवंशी (परिचालन ) एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के साथ मंडल कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में दिनांक 14 मई 2022 से 16 मई 2022 तक चलने वाले तीन दिवसीय ‘आर्ट ऑफ लिविंग ‘ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि ,’आर्ट ऑफ लिविंग’ का वाक्यांश एक अच्छे जीवन जीने की क्षमता को दर्शाता है। हम इसे अपनी जीवन शैली में अपनाकर स्वस्थ एवं निरोगी बन सकते हैं । कार्यशाला के प्रथम दिवस के सत्र में प्रशिक्षुओं से परस्पर संवाद स्थापित करते हुए ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के वॉलंटियर अंजली सेठ एवं अशीष अरोरा द्वारा सकारात्मक जीवन शैली, योग, ध्यान एवं व्यायाम की महत्ता को विस्तार से समझाया गया तथा संबंधित क्रियाओं को सिखाया गया।

इस कार्यशाला में , विशेषकर रेल परिचालन तथा संरक्षा से जुड़े 50 कर्मचारी जैसे कि लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, गार्ड, गाड़ी नियंत्रक, यातायात निरीक्षक, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल सदस्य आदि भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला के आयोजन से कर्मचारियों में तनाव की कमी आयेगी, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा जीवन शैली बेहतर होगी।

Check Also

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com