जकार्ता: इंडोनेशिया के सौमलाकी, बांडा सी, अबेपुरा और मलूकू प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सौमलाकी में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के तेज झटकों से हिला इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया के कई शहर कराए गए खालीभूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 आंका गयी। इंडोनेशिया से दूर ऑस्ट्रेलिया के शहर डार्विन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कई शहरों को खाली कराया गया। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार बांडा सी में बीजिंग के स्थानीय समयानुसार भूकंप के झटके महसूस किये गये।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 आंका गयी। सीईएनरसी के अनुसार इसका केंद्र 36 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 129.24 पूर्वी देशांतर में 210 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इंडोनेशिया में अबेपुरा से 233 किलोमीटर पश्चिम में सोमवार तड़के स्थानीय समयानुसार एक बजकर पांच मिनट 28 सेकंड पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गयी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र सतह से 21.99 किलोमीटर में स्थित था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र 2.8619 डिग्री दक्षिणी अक्षांश एवं 138.4921 डिग्री देशांतर में 21.99 किलोमीटर पर और स्थित था। इस बीच, पूर्वी इंडोनेशिया के मलूकू प्रांत में सोमवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये लेकिन इससे सूनामी को कोई खतरा नहीं है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat