ब्रेकिंग:

बैसाखी के पावन पर्व पर द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित, जानिए किस दिन खुलेंगे कपाट

देहरादून: बैसाखी के पावन पर्व पर आज पंचांग गणना के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर और मार्कंडेय मंदिर में द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित हो गई। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 21 मई को सुबह 11 बजे और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 10 मई को दोपहर 12 बजे खुलेंगे। कपाट खुलने का दिन परंपरानुसार आज बैसाखी के पावन पर्व पर श्रीमद्महेश्वर जी की शीतकालीन गद्दी स्थल श्रीओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में निश्चित हुआ। 17 मई को मद्महेश्वर भगवान ओंकारेश्वर मंदिर से बाहर आकर मंदिर सभामंडप में रहेंगे। जहां पर भगवान को ग्रामीणों द्वारा नए अनाज के पकवान का भोग लगाया जाएगा। इसे स्थानीय भाषा मे छाबड़ी पर्व कहा जाता है।

18 मई को भी भगवान मंदिर ऊखीमठ में ही अवस्थान करेंगे। 19 मई को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से रांसी गांव, 20 मई को रांसी से ग्राम गौंडार, 21 मई को गौंडार गांव से मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। इस दिन प्रातः कर्क लग्न में भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट सभी भक्तों के लिए खोले जाएंगे। इस वर्ष पुजारी श्री बागेश लिंग होंगे। कपाट खुलने का दिन परंपरानुसार आज बैसाखी के पावन पर्व पर श्रीमद्महेश्वर जी की शीतकालीन गद्दी स्थल श्रीओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में निश्चित हुआ। 17 मई को मद्महेश्वर भगवान ओंकारेश्वर मंदिर से बाहर आकर मंदिर सभामंडप में रहेंगे। जहां पर भगवान को ग्रामीणों द्वारा नए अनाज के पकवान का भोग लगाया जाएगा।

Loading...

Check Also

महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में 5 मई को अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना होगी : जयवीर सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / चित्रकूट : चित्रकूट जनपद स्थित राजापुर में महाकवि तुलसीदास की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com