लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के उत्तरधौना इलाके में एक अधिवक्ता पर आरोप है कि उसने अपनी बेटी से फोन कराकर उसके प्रेमी को घर पर बुलवाया और बंधक बना लिया। इसके बाद परिवारीजन के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा। गंभीर हालत में अधिवक्ता ने प्रेमी को घर के बाहर कुछ दूरी पर फेंक दिया। होश में आते ही मूलरूप से सीतापुर जनपद के संदना क्षेत्र के करौना गांव का रहने वाला शिवम अग्निहोत्री ने उसने अपने दोस्त को फोन किया। वहीं, हॉस्पिटल पहुंचते ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया।
पुलिस आरोपित अधिवक्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह ने बताया शिवम के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के उत्तरधौना इलाके का है, जहां के इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह के अनुसार सीतापुर के संदना में रहने वाले शिवम अग्निहोत्री (23) उत्तरधौना इलाके में स्थित एक कॉलोनी किराये पर रहता था।
वह फैजाबाद रोड बीबीडी स्थित मेट्रो शॉपिंग सेंटर में नौकरी करता था। नौकरी के दौरान ही उसे घर के पास रहने वाले एक अधिवक्ता की बेटी से प्रेम हो गया। जिस पर कई बार विवाद हो चुका था। रविवार देर शाम अधिवक्ता ने अपनी बेटी से फोन कर शिवम को घर बुलवाया। उसके पहुंचते ही अधिवक्ता ने उसे घर के अंदर बंधक बना लिया। फिर परिवारीजन के साथ मिलकर जमकर पीटा। गंभीर हालत में अधिवक्ता ने शिवम को घर के बाहर कुछ दूरी पर फेंक दिया। होश में आने पर शिवम ने अपने दोस्त संदीप को फोन कर घटना की जानकारी दी। संदीप पहुंचा और साथियों की मदद से शिवम को आननफानन लोहिया लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat