ब्रेकिंग:

बदायूं शराब कांड : आबकारी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी समेत चार निलंबित

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने के बाद लापरवाहों पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई। शहर में टिकटगंज के नाम से चल रहे देसी शराब केठेके में नकली क्यूआर कोड, ढक्कन और अवैध शराब आदि मिलने पर क्षेत्र आबकारी इंस्पेक्टर वाणी विनायक मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। मूसाझाग थाना प्रभारी अमित कुमार समेत दरोगा व बीट सिपाही को भी एसएसपी ने निलंबित कर दिया।

क्यूआर कोड के आधार पर प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से टिकटगंज देसी शराब के ठेके पर छापामारी की तो पता लगा कि ठेका पुरानी चुंगी इलाके में पहुंच चुका है। हाईवे से सटा होने के साथ ही अंग्रेजी शराब की बिक्री भी इसी भवन में हो रही थी।

इतना ही नहीं नकली क्यूआर कोड समेत जहरीली शराब व सील ढक्कन भी यहां से बरामद हुए। आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने प्रशासन की इस रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र एक के आबकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रयागराज संबद्ध कर दिया।

एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा ने कराई विभागीय जांच में इंस्पेक्टर मूसाझाग अमित कुमार, हल्का दरोगा उपदेश कुमार व सिपाही अक्षय कुमार की प्रथम दृष्टया लापरवाही उजागर हुई है। एसएसपी ने भी शासनस्तर समेत चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी और वहां से अनुमति मिलने के बाद तीनों को निलंबित कर दिया

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com