ब्रेकिंग:

प्रदेश में 3083 कोरोना एक्टिव मामले

राहुल यादव, लखनऊ।

सोमवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 3083 कोरोना के मामले एक्टिव हैं । उन्होंने बताया कि अब तक 4891 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि कल 958 पूल टेस्ट किये गये , जिसमें से 847 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 111 पूल 10-10 सैम्पल के थे । उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है । अब तक कुल 49,830 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है । उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद को एक – एक टूनेट मशीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है । प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स, कामगारों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं , जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार कामगारों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स ने अब तक 11,47,872 कामगारों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया है। इनमें 1027 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं ।  ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है । अब तक 1,00,659 सर्विलांस टीम ने 78,27,404 घरों के 3.97 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है । ट्रेन से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा ।

Check Also

राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरुआत, प्रथम चरण की सफलता से युवाओं में उत्साह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com