
अशाेक यादव, लखनऊ। तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को हवा की गुणवत्ता नारंगी से लाल निशान पर पहुंचने के साथ बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।
एक दिन पहले यहां की हवा खराब की श्रेणी में थी। रविवार को प्रदूषित शहरों की सूची में लखनऊ 24वें स्थान पर रहा। इसी के साथ प्रदेश के लगभग दर्जभर शहरों में भी हवा भी लाल निशान पर पहुंच गई है।
केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड की मानीटरिंग में लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार की तुलना में 50 प्वाइंट की वृद्धि हुई है। शनिवार को एक्यूआई 264 माइक्रोग्राम थी जो रविवार को बढ़कर 314 हो गई।
उधर ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंचने से महज आठ प्वाइंट पीछे है। एक्यूआई 392 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई है।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहर आगरा (309), बागपत (369), बुलंदशहर (346), गाजियाबाद (379), हापुड़ (331), मेरठ (363), मुरादाबाद (363), नोएडा (362) में प्रदूषण लाल निशान पर पहुंच गया है। यहां की हवा बहुत खराब श्रेणी में होने से सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat