ब्रेकिंग:

पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, 5 दिन में 52 पैसे तक बढ़ी कीमत

लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमतों में 10 से 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 71.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत 77.38 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 73.83 रुपये प्रति लीटर पर है तो चेन्‍नई में 11 पैसे की बढ़ोतरी की वजह से 74.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 66.64 रुपये, 68.40 रुपये, 69.83 रुपये और 70.45 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. ये दाम सोमवार को बरकरार रहे. पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जल्द कोई राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है.

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (इनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बावजूद लोकसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम पर नियंत्रण बनाए रखा, जिसके बाद उनको अपने घाटे को पाटने के लिए कीमतें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी एक रुपया लीटर भी दाम नहीं बढ़ा है, लिहाजा यह वृद्धि का सिलसिला आगे जारी रहेगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का अगस्त डिलीवरी अनुबंध 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 68.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि विगत 15 दिनों के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर से ऊपर ही बना रहा.

Loading...

Check Also

एनएसई और वाराणसी प्रशासन द्वारा निवेशकों हेतु विशेष सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com