
अशाेक यादव, लखनऊ। पूरी दुनिया समेत भारत में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बराबर बना हुआ है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण त्राही त्राही मची हुई है। भारत की बात करें तो हां कोोरना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 36,652 नए कोरोना मामले हैं जिससे भारत में कुल संक्रमण मामलों की संख्या 96,08,211 तक पहुंच गई है।
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस से 512 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब कोविड-19 से होने वाली मौतों का टोल 1,39,700 पर पहुंच गया है। 24 घंटों में यहां 42,533 नए डिस्चार्ज्ड केस सामने आए हैं जिनस कुल डिस्चार्ज्ड मामलों की संख्यां 90,58,822 हो गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से पूरी तरह छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब इसकी वैक्सीन आ जाएगी। महामारी से निजात दिलाने के लिए इसकी वैक्सीन पर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। वहीं इसके रख-रखाव को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन तैयार करने को लेकर लक्जमबर्ग स्थित बी मेडिकल सिस्टम के मुख्यालय के दो शीर्ष अधिकारी नई दिल्ली आने वाले हैं, जो कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत करेंगे।
यह कंपनी अपने भारतीय साझेदार के साथ मिलकर देश में एक प्लांट बैठाने की योजना पर काम कर रहा है, जिसका काम स्पेशल रेफ्रिजेरेटेड वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन बॉक्स और फ्रीजर्स की सप्लाई करना है। बी मेडिकल सिस्टम गुजरात में एक प्लांट बनाना चाहती है, लेकिन अभी इसमें वक्त लगेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी वैक्सीन को रखने वाले खास बक्से को आयात करेगी, जिसके जरिए वैक्सीन का उत्पादन शुरू होते ही उसे दूसरी जगह सही से भेजा भी जा सके।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat