
अशाेेेक यादव, लखनऊ। पलक्कड़ जिले के मल्लापुरम गांव से एक दुखद घटना सामने आई थी जिसमे एक गर्भवती हथिनी की जान चली गई गर्भवती हथिनी की हत्या पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि हमारी नजर तीन संदिग्धों पर टिकी हुई है।
राज्य सरकार इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है। 3 संदिग्धों पर ध्यान केंद्रित कर जांच जारी है। हम दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी चिंताएँ व्यर्थ नहीं जाएँगी। न्याय की जीत होगी।
आपको बता दें कि केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने फल में पटाखे भर कर खिला दिए थे। इससे हथिनी के मुह में धमाका हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी। लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।
सोशल मीडिया पर हथिनी और उसके बच्चे की मौत को लेकर लोगों ने दुख जताया और ऐसा करने वालों को जानवरों से भी बदतर बताया।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में इस हथिनी को नदी में मुंह और सूंड को दबाकर खड़ा देखा गया था, शायद असहनीय दर्द से राहत पाने के लिए उसने ऐसा किया था। बाद में इसी स्थिति में उसकी मौत हो गई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat