ब्रेकिंग:

पर्रिकर जी का सम्मान करता हूं , पर मुझे लगता है कि उनकी जो बीमारी है वह राफ़ेल की फ़ाइल से है : मानवेन्द्र सिंह

नई दिल्ली : राजस्थान में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ मानवेंद्र मीडिया से भी रूबरू हुए. उनसे जब पूछा गया कि आप बीजेपी से आए हैं, क्या बीजेपी के भीतर राफ़ेल को लेकर कोई दिक्कत है? इस पर मानवेंद्र ने कहा-मैं पर्रिकर जी का बड़ा सम्मान करता हूं, और मुझे लगता है कि उनकी जो बीमारी है वह राफेल की फाइल से है. कांग्रेस नेता अशोक गहलौत ने कहा कि बीजेपी के भीतर तानाशाही से तमाम नेता परेशान हैं, हमारे पास आने को उनकी लाइन लगी है. जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह के साथ बीजेपी विधायक अमित देशमुख ने भी कांग्रेस का हाथ थामा. सचिन पायलट ने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी को सींचा उन्हीं की  उपेक्षा होने लगी. यही वजह है कि दूसरे दलों के नेता हमारे साथ आ रहे हैं. वहीं मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझ से आगामी चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी मदद मांगी. इस नाते मैं अपनी स्वाभिमानी सेना के साथ पूरी ताक़त से काम करूंगा. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अशोक गहलौत ने चुटकी लेते हुए कहा कि कौन बनेगा करोड़पति ये पहले पता चलता है क्या? इस दौरान राफेल डील से जुड़े सवाल पर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं पर्रिकर जी का बड़ा सम्मान करता हूं. और मुझे लगता है कि उनकी जो बीमारी है वह राफ़ेल की फ़ाइल से है.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com