वाराणसी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बनारस आ रहे हैं। यहां वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट देखेंगे, साथ ही कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में संभावित दौरा होना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। काशी में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत लहरतारा ओवरब्रिज, फुलवरिया फोरलेन, बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी, बीएचयू अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल और महिला अस्पताल परिसर में एमसीएच विंग सहित विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं। समय से ये सभी कार्य पूरा हो सके इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के साथ-साथ खुद मुख्यमंत्री स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं।
अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन काशी में मना सकते हैं, इसके लिए उनका एक दौरा भी संभावित है। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री भी विकास कार्यों का जायजा लेने जा सकते हैं। इसको देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अधिकारियों से परियोजनाओं की सूची तलब कर प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। अब इसी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन आएंगे। यहां सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। रात करीब 9 बजे वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकलेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह 10 बजे वाराणसी पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat