नई दिल्ली/मथुरा : दिनभर स्वतंत्रता दिवस के अनेक कार्यक्रमों के बाद मंगलवार शाम से देशभर में जन्माष्टमी पर्व की धूम मची रही। दिल्ली स्थित बिरला मंदिर या फिर मथुरा, गोकुल और वृंदावन में कान्हा के मंदिर हर जगह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने दोहरी खुशियों को शेयर किया। मंदिरों के इर्द-गिर्द मेले भी लगे रहे। जगह-जगह सुरक्षा के भारी इंतजाम के बीच सुंदर झाकियों का प्रदर्शन हुआ।
लोगों ने कान्हा को झूला झुलाया, उनकी पूजा-अर्चना की। इस्कान मंदिरों में भी हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन बजती रही। देर रात तक मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हालांकि अनेक लोगों ने सोमवार को जन्माष्टमी का व्रत कर लिया है, लेकिन मंगलवार को भी अनेक इलाकों में कृष्ण पूजा-अर्चना के कार्यक्रम चलते रहे। बच्चों ने भी राधा-कृष्ण का भेष रखकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस समय जगह-जगह पूजा- अर्चना चल रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
