दुबई। दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शूमार 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में भीषण आग लग गई है। गनीमत यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टॉवर खाली करवा लिया गया है।

दमकल वाहन मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस कारण लगी।
अधिकारियों ने बताया है कि आग सुबह करीब चार बजे लगी। टॉर्च टॉवर 1105 फीट ऊंचा है। यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी और भीषण आग का यह दूसरा मामला है। इससे पहले फरवरी 2015 में भी भीषण आग लग थी।
तब आग की लपटों ने इस प्रसिद्ध इमारत को तीन तरफ से घेर लिया था। तब भी आग के कारणों का पता नहीं चला था।
सोशल मीडिया पर जारी आग के वीडियो में देखा जा रहा है कि लपटों के बीच इमारत से मलबा नीचे गिर रहा है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जलता मलबा गिरने से नीचे खड़ी दो कारों में भी आग लग गई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat